रेलवे स्टेशन, बस अड्डों चल रहा सेनेटाइजेशन
कोरोना वायरस को लेकर सोमवार को आजमगढ़ रेलवे स्टेशन पर प्लेटफार्म, टिकट काउंटर आदि जगहों को सेनेटाइज किया गया। वहीं बस अड्डे पर पूरी तरह से सन्नाटा छाया रहा और थोड़ी बहुत सफाई हुई। प्राइवेट वाहन चालक अपने वाहनों को स्वयं ही सेनेटाइज करते नजर आये।
कोरोना वायरस के तीसरे चरण में प्रवेश करते ही शासन के निर्देश पर जिला प्रशासन सक्रिय हो गया है। पूरे जनपद को लॉकडाउन कर दिया गया है और प्रशासन इसे लेकर गंभीर है। आजमगढ़ रेलवे स्टेशन पर सोमवार की सुबह से प्लेटफार्म, यात्री प्रतीक्षालय, बैठने की जगह, टिकट आरक्षण काउंटर आदि जगहों पर दवाओं का छिड़काव किया जा रहा था। रेलवे स्टेशन पर पूरी तरह से सन्नाटा छाया रहा। वहीं बस स्टेशन पर सुबह से सन्नाटा पसरा रहा। बसों के चक्के जाम होने की वजह से यात्री भटकते रहे। वहीं कुछ कर्मचारी यात्रियों के बैठने की जगह आदि की साफ-सफाई करते रहे। वहीं दूसरी तरफ आटो रिक्शा, टैक्सी आदि के चालक पूरी तरह से लॉकडाउन में गाड़ियां नहीं चला रहे थे। अपने घरों पर खड़े वाहनो को चालक सेनेटाइज करते रहे। सेनेटाइज की कमी के कारण अपने स्तर से मिले सामानों से ही वाहनों को सेनेटाइज करने का क्रम चलता रहा।