लॉकडाउन बनारस: पुलिस ने शुरू की सख्ती, बिना वजह निकले लोगों पर बल प्रयोग, बाइकों का काटा चालान
लॉकडाउन के दौरान आवश्यक वस्तुओं की आपूर्ति के अतिरिक्त किसी भी प्रकार के वाहन जनपद की सीमा के बाहर नहीं जा सकेंगे। बाहर के वाहन भी जनपद में नहीं आ सकेंगे। जनपद की सीमाएं पूर्णतया सील रहेंगी। इसलिए लोगों से अपील की गई है कि बाहर से किसी रिश्तेदार आदि को न बुलाएं। न ही अपनी किसी रिश्तेदारी में जाएं।
इससे पहले जिलाधिकारी ने बताया कि लॉकडाउन के दौरान किन चीजों पर पाबंदी रहेगी और किन चीजों को छूट दी गई है। जिलाधिकारी कौशल राज शर्मा ने देर शाम बताया कि इस दौरान कौन कौन सी सेवाएं, दुकान और प्रतिष्ठान खुले रहेंगे और किसे खोलने पर पाबंदी लागू होगी। यह भी बताया कि कौन कौन से सरकारी निजी दफ्तर खुलेंगे और कौन कौन से बंद रहेंगे। रविवार की तरह लोगों की आवाजाही बंद रहेंगी। केवल बेहद जरूरतमंद लोग ही बाहर निकल सकेंगे। काम निपटाने के बाद तुरंत वापस चले जाएंगे। सभी बस, ऑटो, ई-रिक्शा आदि बंद रहेंगे। मरीजों, रेलवे स्टेशन, एयरपोर्ट जाने की किसी को जरूरत है तो अलग से विशेष अनुमति पर ही चल सकेंगे।